MP Accident News: मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दतिया जिले से सामने आया है। जहां रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, विदिशा जिले में दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार 8 से 10 घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रवि रायकवार, दतिया। शहर के सिनावल थाना के बरगाय ग्राम में बीती रेत रात रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चंदन पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। गौरतलब है कि रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं, जिस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

दो कारों में जोरदार भिड़ंत

संदीप शर्मा, विदिशा। भोपाल-सागर बाईपास पर बेतवा नदी की पुल के पास दो कारों में जोरदार भिंडत हुई गई, जिससे करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलाें को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने बताया कि एक गाड़ी भोपाल से सागर की ओर जा रही थी और दूसरी गाड़ी सागर से भोपाल की ओर आ रही थी। तभी दोनों कारों में आमने-सामने से जोरदार भिंडत हुई और चीख पुकार मच गई। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सोठिया बाईपास के पास दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H