रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में बुहारा नाले पर 28 जून को ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नाले पर आईआरसी के मानकों के मुताबिक रपटा नहीं बना था, न ही कोई साइन बोर्ड लगा था। रपटा निर्माण में लापरवाही बरतने पर ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री और एसडीओ को निलंबित कर दिया है।

MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक, 3 बच्चों समेत पांच की मौत, कई लोग घायल, शादी समारोह में जा रहे थे सभी

बेटी की शादी के लिए एक परिवार ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा था। सभी आयशर वाहन में सवार होकर मंगलवार रात को निकले थे। नदी पर नया पुल बन रहा है। आवाजाही के लिए पास ही एक रपटा बनाया गया था। बारिश के कारण रपटे पर एक से दो फीट पानी आ गया था। ड्राइवर ने रपटा क्रॉस करने की कोशिश की। परिवार ने मना भी किया था, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। कुछ दूर जाकर ट्रक पलट गया। इस घटना में लड़की पक्ष के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 

MP के दतिया में 5 लोगों की मौत: शादी समारोह में जा रहा ट्रक पुल से नदी में गिरा, CM ने किया मुआवजे का ऐलान, गृहमंत्री ने बचाव कार्य तेज करने दिए निर्देश

हादसे में दुल्हन पूजा की दादी साठ साल की पांचो बाई की मौत हो गई थी। वहीं पूजा के चचेरे भाई प्रशांत शेजवार, 5 साल के भांजे ईशु, 3 साल के भांजे केरव और मुरैना से आई रिश्तेदार 5 साल की गुंजन की मौत हुई थी। इसके बाद भी सादगीपूर्ण तरीके से रामलला मंदिर में आकश और पूजा की शादी करवाई गई थी।

दतिया सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत के बाद सादगीपूर्ण तरीके से हुई शादी, इधर पीएमओ ने मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus