रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिला पंचायत ऑफिस में उस वक्त घमाशान मच गया, जब जिला पंचायत के उपाध्याक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष और CEO पर गंभीर आरोप लगाए. रमादेवी तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पंचायत अध्यक्ष और CEO कमलेश भार्गव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत में जमकर फर्जीवाड़ा चल रहा है.

जिला पंचायत के उपाध्याक्ष रमादेवी तिवारी ने कहा कि इस साल कागजों में करीब 3 करोड़ के विकास कार्य हो चुके हैं. जो कार्य आरईएस ने करवाए, उसको जिला पंचायत ने अपने काम बताकर भुगतान कर लिया. कई मीटिंग में मैं उपस्थित नहीं थी.

CM डॉ मोहन यादव के निर्देश, महाकाल की सवारी जैसी यात्राओं और भव्य मेलों का करें प्रचार, फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों से अच्छी योजनाओं का करें प्रसार

रमादेवी तिवारी ने आगे कहा कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कई प्रस्तावों का अनुमोदन कर लिया गया. मैं चाहती हूं कि शासन इसकी निष्पक्ष जांच करवाए. जिला उपध्यक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष तो सामने नहीं आई, लेकिन सीईओ जरूर सामने आए और उपाध्यक्ष के आरोपों को गलत बताया.

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: 2 महीने पहले हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल को मिला लाइसेंस, फिर भी सिटी अस्पताल के नाम से कर रहे बिलिंग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m