रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) आज दतिया पहुंचे। राजघाट काॅलोनी स्थित निवास पर गृहमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं। जिले भर से वहां पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शासन से मानदेय बढ़वाने की मांग को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही राजापुर गांव में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। नरोत्तम मिश्रा किसान सम्मेलन में भी शामिल हुए।
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को जब राजापुर ग्राम पहुंचे तो ग्रामीणों और महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने गांव के लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं तो ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र, स्वीमिंगपूल, नाली निर्माण की मांगें रखी। जिस पर गृहमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ये सभी विकास कार्य शीघ्र ही किये जाएंगे।
विकास यात्रा में शामिल होने के दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में गरीबों के बारे में कभी नहीं सोचा जबकि हमारी पार्टी पहले सोचती है जिनके पास मकान नहीं हैं उनको आवास दिये। दोपहर के बाद डॉ मिश्रा मोटल होटल पहुंचे और किसान सम्मेलन और सम्मान समारोह में शामिल हुए। गृह मंत्री ने सम्मेलन में करीब दो दर्जन किसानों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की तरफ से आपको हर साल सम्मान राशि भेजी जाती है, अब लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है। इसमें बहनों को 12 हजार रुपये मिलेंगे। यहां से वे भोजवाल समाज के सम्मान समारोह में पहुंचे और समाज के सामुदायिक केंद्र के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अटलजी ने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता है और जो समाज के लिए काम करें वहीं बड़ा है।
खालिस्तान के समर्थक सिख नहीं हो सकतेः सीहोर सिख समाज ने अमृतपाल को फांसी देने का प्रस्ताव किया पारित
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक