रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम बंडापारा में एक सप्ताह पहले हुए विवाद के दौरान मारपीट में घायल हुए शख्स की ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर मौत के बाद परिजनों ने इंदरगढ़ थाने के सामने शव रख कर चक्का जाम कर दिया है।
बता दें कि ग्राम बंडापारा में ठाकुर दास नाम के व्यक्ति का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसके बाद मृतक का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं आज उसने दम तोड़ दिया।
इधर मौत होने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने थाने के सामने चक्का जाम कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही परिजन FIR में कुछ और लोगों के नाम भी जुड़वाना चाहते है, जिसे लेकर उन्होंने थाने के सामने जाम लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक