रवि रायकवार, दतिया। देश भर सहित मध्य प्रदेश में आजादी का 78वां स्वतत्रंता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि मंत्री एवं दतिया जिला प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान ऐदल सिंह ने सीएम मोहन यादव संदेश पढ़े रहे थे। इस दौरान उन्हें कुछ परेशानी हुई और वो सीएम का संदेश पूरा नहीं पढ़ पाए।

इसके बाद उन्होंने इशारे से कलेक्टर संदीप माकिन को बुलाया। जिसके बाद कलेक्टर ने सीएम का संदेश पढ़ा। बाद में जिला प्रशासन ने प्रभारी मंत्री के लिए जूस मंगवाया और उन्होंने मंच पर ही जूस पियाl बेहतर महसूस करने के बाद प्रभारी मंत्री ने शहीदों के परिजनों का सम्मान किया और फिर कार्यक्रम खत्म होने के पहले ही वो निकल गए। बताया जा रहा है कि मंत्री ऐदल सिंह का स्वास्थ्य कुछ समय से सहीं नहीं चल रहा है, इसलिए उन्हें कार्यक्रम अधूरा छोड़ना पड़ा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m