रवि रायकवार, दतिया।  मध्य प्रदेश के दतिया में बदमाश एक बार फिर बदमाश बेखौफ़ दिखाई दे रहे है। बदमाशों ने एरई ग्राम में स्थित डोलेक्स शुगर मिल के बाहर दनादन फायरिंग की। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, घटना के पीछे जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक बदमाश शुगर मिल में कुछ लेबर को नौकरी से निकाले जाने से नाराज थे, इसलिए बदमाशों ने शुगर मिल के गेट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की।  

Illegal Shelter Home Case: आंचल बाल गृह का संचालक फरार, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश  

वहीं बदमाशों की ये करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, घटना बीते शनिवार शाम की है। बड़ौनी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एक सप्ताह में ये दूसरा मौका है जब पुलिस से पूरी तरह बेखौफ़ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इससे पहले 3 जनवरी को बदमाशों ने कुछ युवकों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि तीन घायल हैं। लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि बदमाशों में पुलिस का जरा भी डर नहीं है। वे जब चाहें जहां चाहें गोलिया बरसाने लगते हैं l

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus