रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन पार्थिव शिवलिंग आज से प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सानिध्य में धार्मिक नगरी दतिया में भव्य आयोजन न्यू जेल ग्राउंड पर किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और शिव पुराण कथा का आनंद भी ले रहे हैं। पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन में करीब दो से ढाई लाख श्रद्धालुओं ने पहुंचे। गृहमंत्री आयोजन को लेकर काफी जिम्मेदारी से हर व्यवस्था में लगे हुए हैं। भोजन व्यवस्था से लेकर पार्किंग व्यवस्था तक हर व्यवस्था को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं।

धार्मिक नगरी दतिया मां पीतांबरा पीठ की नगरी कहलाती है। दतिया में 2008 से पहले कभी भी ऐसे धार्मिक आयोजन नहीं होते थे। 2008 के बाद यह भक्ति भाव आयोजन लगातार दतिया में हो रहे हैं। सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग का यह आयोजन हर साल किया जाता है।

दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन से पहले निकली कलश यात्रा: हजारों के संख्या में महिलाएं हुईं शामिल, गृह मंत्री मिश्रा ने सभी का हाथ जोड़कर किया अभिवादन

जिसमें की दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां कथा का आनंद लेने आते हैं और शिवलिंग निर्माण भी करते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा दतिया में पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा कर रहे हैं। जिसमें की मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आलम यह है कि लगातार दतिया में श्रद्धालु आ रहे हैं। उसी क्रम में आज लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने दतिया भक्तिमय कर दिया।

शिव भक्ति में लीन कैदी: जेल में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और महामृत्युंजय जाप, बंदियों के सुधार, सकारात्मक ऊर्जा और बुराइयों के त्याग का दिलाया जा रहा संकल्प

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus