रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) जिले में बदमाशों को हौसले बुलंद है। बेखौफ होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बड़ा बाजार क्षेत्र से सामने आया है, यहां बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक के पीछे बैठी महिला का मोबाइल छीनकर बदमाश भाग निकले। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Morena News: बच्ची से अभद्रता का विरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट, पुलिस ने नहीं की सुनवाई, SP ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार

दरअसल, वारदात शहर के सबसे व्यस्त बड़ा बाजार स्थित सिजरिया गेट के पास का है। यहां काली पल्सर पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति के साथ लूट की है। बदमाशों ने महिला का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद दंपत्ति ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश शुरू कर दी है।

इलाज के दौरान बच्चे की मौत: नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus