रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने सरिए से दान पेटी का ताला तोड़ा और गमछे में लपेटकर ले गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, उनाव रोड स्थित गंजी के हनुमान मंदिर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चोरी हुई। चोर ने सरिए के सहारे दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी पार कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक सरिया लगाकर दान पेटी का ताला तोड़ता है और उसमें रखे पैसे निकालकर फरार हो जाता है।
ये भी पढ़ें: क्लब के बाहर युवकों के बीच विवाद: मारपीट के दौरान चाकू से किया हमला, वीडियो आया सामने
सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो टूटी हुई दान पेटी देखकर हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी टीआई सुनील बनौलिया ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बड़ा ड्रग्स पैडलर निकला जिम संचालक: युवक-युवतियों को वजन कम करने की दवा बताकर खपाता था, शावर और यासीन मछली के गुर्गे से खरीदता जहर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें