रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में इन दिनों गुंडे-बदमाशों और चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां 15 दिन के अंदर दूसरी बार दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है, इस बार चोरों ने एक अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए कैश और जेवर चोरी कर फरार हो गए। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

MP में फिर नक्सलियों ने की फन फैलाने की कोशिश: बैनर लगाकर पुलिस मुखबिरी और विशेष दस्ता भर्ती को बंद करने की दी चेतावनी

दरअसल, कलेक्टर और एस पी के बंगले से चंद कदम दूर स्थित जिला योजना अधिकारी एस एस सिसोदिया के घर में चोरी हुई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त एसएस सोसोदिया ऑफिस गए हुए थे। उनकी पत्नी किसी काम से ग्वालियर गईं थी। घर में कोई नहीं था। तभी मौका पाते ही चोरों ने
ताला चटकाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

बाप की घिनौनी करतूत: बेटी के साथ किया दुष्कर्म, विरोध करने पर की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

जब जिला योजना अधिकारी ऑफिस से लौटते, तब घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर प्रवेश करने पर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे जेवर और कैश गायब थे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जनपद CEO और उपाध्यक्ष के बीच विवाद: सीईओ ने जान से मारने की धमकी देने के लगाए आरोप, बीजेपी नेता पर FIR

पास में ही है कलेक्टर और एसपी बंगल

जिला योजना अधिकारी के सरकारी आवास के चंद कदम दूर ही कलेक्टर और एसपी के बंगले हैं। दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी यहां चोरी हुई थी। चोरों ने जज के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

MP में जज के घर हुई चोरी: कोर्ट गए थे न्यायाधीश, इधर चोरों ने बंगले का ताला तोड़कर नकदी और जेवर किया पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus