रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। बदमाश लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला दतिया जिला से सामने आया है, जहां एक दबंग ने पूर्व एक्साइज अधिकारी की जमीन पर कब्जा कर लिया। वह उनसे कम दाम में जमीन की मांग करने लगा। जब उन्होंने इससे इनकार कर दिया तो बदमाश ने घर जाकर उन्हें धमकी दी और कहा कि जो भी कोई मर्द हो आकर यह जमीन खरीदने की बात कर दे, उसका कत्ल कर दूंगा। 

PCC चीफ तक पहुंची गुलाब जामुन की आंच, ‘जीतू पटवारी ने दिए थे कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के निर्देश…’ निलंबित इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा, देखें Video

बदमाश का कोतवाली थाना के पकौड़िया महादेव के रहने वाले पूर्व एक्साइज अधिकारी रामकिशोर गुप्ता को धमकी देने का वीडियो सामने आया है। दरअसल पूर्व सहायक आबकारी अधिकारी रामकिशोर गुप्ता की खैरी ग्राम में 30 बीघा जमीन है। जो बल्ली कमरिया औने पौने दाम में खरीदना चाहता है। पूर्व अधिकारी ने बल्ली को 5 साल पूर्व एक साल के लिए जमीन जुताई के लिए दी थी। तभी से वह जमीन पर कब्जा किए बैठा है। 28 जुलाई को उसने रामकिशोर को खुलेआम धमकी दी कि जो उस जमीन को देखने पहुंचेगा, उसका कत्ल कर दूंगा।

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवसः बाघों ने चुन लिया मध्यप्रदेश, MP में संख्या 785, CM डॉ मोहन ने X पर लिखा- हम हैं टाइगर स्टेट, भारत में दुनिया की कुल संख्या का 75 फीसदी टाइगर

उसने ये भी धमकी दी कि तुम्हारे दोनों लड़कों का कत्ल कर दूंगाl बदमाश का धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m