रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मकान गिरने का वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा का है।

कल किले की दीवार गिरने से 7 लोगों की हुई थी मौत

कल गुरुवार को दतिया के खलका पुरा वार्ड में रियासत कालीन की दीवार अचानक ढहकर पास में बने कच्चे मकान और झोपड़ियों पर गिर गई थी। जिसमें नौ लोग मलबे में दब गए थे। इस घटना में सात लोगों की मौत हुई थी। जबकि दो लोग घायल हुए है। सीएम डॉ मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें: किले की दीवार बनी काल: मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत, दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम

दो मंजिला इमारत ढही

इस घटना को कुछ ही घंटे हुए थे कि एक और बड़ा हादसा होते होते टल गया। जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा में स्थित दो मंजिला मकान भरभराकर चंद सेकंड में गिर गया। गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जिला प्रशासन की लापरवाही!

जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रही है। इन घटनाओं में कहीं न कहीं जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी प्रशासन कच्चे मकानों और दीवारों को चिन्हित नहीं कर रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m