रवि रायकवार, दतिया/ उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ समय से गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हड़ताल की परमिशन सरकार देगी या कोर्ट ? डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध बताने पर दूसरे कर्मचारी संगठन ने हाईकोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- सरकार सिर्फ आश्वासन देती है कार्रवाई नहीं होती

बदमाशों ने मारी गोली

उज्जैन के थाना माधव नगर क्षेत्र के फ्रीगंज में प्रॉपर्टी विवाद में राजू द्रोणावत नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात मुंगी चौराहे की है। दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मामला दर्ज कर माधव नगर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

MP नर्सिंग घोटाला मामला: नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को हटाया गया, भेजी गई मूल विभाग 

कुर्सी को लेकर विवाद में हत्या

इधर, दतिया के रजोरा गांव में शादी समारोह के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई। गोली दीपेश पाल नामक युवक को लगी। उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दीपेंद्र
लोधीपुरा गांव का रहने वाला था और रिश्तेदार के यहां शादी में आया था। दुरसड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैl

उज्जैन की घटना का फोटो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus