सुनील जोशी, अलीराजपुर/मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले (Alirajpur) की नगर पालिका क्वार्टर के पीछे एक व्यक्ति का लाश मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। नगर पालिका सीएमओ (CMO) ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इधर टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh) में एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

नगर पालिका क्वार्टर के पीछे मिला शव

अलरीजारपुर के रिहायसी इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला। नगरपालिका क्वार्टर (Municipal Quarter) के पीछे लाश मिलने से सनसनी फैल गई। नगर पालिका सीएमओ ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच कर पोस्टमोर्टम (Postmortem) के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) भिजवाया।

MP में आवारा कुत्तों का आतंकः दो दिन में 8 से 10 लोगों को बनाया शिकार, स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स में दहशत

प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है। शव के पास एक आधार कार्ड (Aadhar Card) भी बरामद हुआ है। पुलिस मृतक की पहचान कर परिजनों की तलाश कर रही है। मृतक युवक जिले के बड़ी सर्दी गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Portem Report) आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कह रही है।

टीकमगढ़ में युवक ने लगाई फांसी

प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक का नाम पवन कुशवाहा बताया जा रहा है। पवन ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों पहुंचे और मृतक के शव को नीचे उतारा।

ग्वालियर-मुरैना ATM लूटकांड: 8 लाख कैश के साथ अंतरराज्यीय गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तिहाड़ जेल में मेवाती गैंग के साथ रची थी साजिश

मामला मोहनगढ़ थाना (Mohangarh Police Station) क्षेत्र के गौर गांव का है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच (Investigation) शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus