कपिल मिश्रा, शिवपुरी/ मुकेश मेहता, बुधनी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में मेडिकल वार्ड के बाथरूम में मरीज का शव मिला है। जिससे अस्पताल में सनसनी फैल गई। इधर सीहोर जिले के बुधनी में रविवार को तालाब में नहाने गए 45 वर्षीय व्यक्ति डूब गया था, जिसका शव आज बरामद हुआ।

अस्पताल के बाथरूम में शव मिलने से फैली सनसनी

शिवपुरी जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के बाथरूम में एक मरीज की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाथरूम से शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक देवीलाल शाक्य शिवपुरी के कमलागंज क्षेत्र का रहने वाला है। वह बीते 8 दिसंबर को पेट दर्द की परेशानी पर भर्ती कराया गया था।

छात्रा के सीने में बैड टच करने वाला आरोपी गिरफ्तार: गलियों में घूम-घूमकर करता अश्लील हरकतें, CCTV कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत

वहीं देवीलाल शाक्य वार्ड के बाथरूम में गया और फिर बाहर नहीं निकला। जब देवीलाल का भाई वार्ड में आया तो वह लापता था। पूरे अस्पताल में परिजनों ने तलाश की। फिर कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने देवीलाल को ढूंढने में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मृतक के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें मृतक देवीलाल अस्पताल के बाथरूम में जाता दिखाई दिया, लेकिन बाहर नहीं निकला। तब मृतक के परिजनों ने बाथरूम में देखा, जहां उसकी लाश पड़ी थी।

तालाब में डूबने से मौत

सीहोर जिले के बुधनी में रविवार को एक व्यक्ति तालाब में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। जिसके बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला।

MP में मुसीबत बने गड्ढे: 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरा डेढ़ वर्षीय मासूम, रेस्क्यू कर तत्काल निकाला गया बाहर, देखिए VIDEO

मृतक की पहचान इटारसी निवासी सिद्धार्थ पटेल पिता चिरोंजी लाल पटेल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक ठेकेदारी का काम करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus