दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लापता युवक का शव बाड़वी में मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर चक्काजाक किया और कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

दरअसल, 15 दिसंबर की रात राज ठाकुर उम्र 22 निवासी पंतनगर वार्ड शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने मोतीनगर थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीती रात भोपाल रोड स्थित बाड़वी में उनका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी: व्यापारी से मारपीट कर लूटे पैसे, गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया धरना, सस्पेंड करने की मांग

आज बुधवार को पीएम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर थाने के सामने पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई है और शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों से चक्काजाम समाप्त किया। मामले में सीएसपी एस विजोरा का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

साहब मैं जिंदा हूं… कागजों में मृत घोषित हुई महिला, अब दर-दर भकटकर खुद को बता रही जीवित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus