कपिल मिश्रा, शिवपुरी, धार, खरगोन। मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं खरगोन में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई।

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा डोंगर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, एक परिवार अपनी बेटी की शादी समारोह में शामिल होने समारोह स्थल जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसाहो गया। हादसे में दुल्हन की मां और एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धार में सड़क हादसे से दो लोगों की मौत

धार जिले के नागदा के पिपलीया फाटे के पास तूफान वाहन और आयशर वाहन की जोदार भिड़ंत हो गई। वहीं पीछे से आ रही कार भी जा भिड़ी। तूफान वाहन में सवार 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 से 7 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि तूफान वाहन में सवार लोग नालछा स्थित दरगाह पर दर्शन के लिए जा रहे थे।

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

खरगोन के रामपुरा गांव में रविवार को बकरी चराने गए अधेड़ की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई, जबकि बालक घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus