हेमंत शर्मा,रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के दंगल के लिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टिया तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिले के साथ ही बयानबाजी भी तेज हो गई है. बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भाजपा उम्मीदवार लच्छुराम कश्यप को घिसा पिटा हुआ मोहरा बताया है.
सांसद दीपक बैज ने कहा कि चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस का हमारा नया प्रत्याशी है हमारा साथी हमारा मित्र रहा है क्षेत्र में नया चेहरा है. बीजेपी में कोई चेहरा नहीं था, जो पिछले समय 18 हजार वोटों से हारा है अति बुजुर्ग और घिसा पीटा मोहरा बीजेपी ने लाकर खड़ा किया है. कैंडिडेट नहीं होने के कारण मजबूरी में बीजेपी ने उन्हें खड़ा किया है.
उन्होंने कहा कि एक ओर 70 साल का बुजुर्ग और दूसरी ओर युवा नेता किसे चुनना है, यह जनता सोच रही है. हमने अनेक विकास कार्य किए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की ही इस चुनाव में जीत होगी. बता दें कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे और इसके नतीजे 27 अक्टूबर को आयेंगे.