सुधीर दंतोडिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में जबलपुर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद डॉक्टरों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया है. अब उनकी मांगों पर भी राज्य सरकार और डॉक्टर्स के बीच सहमति बन गई है. सीएम ने अधिकारियों को डॉक्टर्स की मांगे पूरी किए जाने का आदेश जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय सहित चार डॉक्टर ने सीएम शिवराज से आज मुलाकात की है. जिसके बाद डॉक्टर्स की मांगों पर चर्चा हुई. अब उनकी मांगें मान ली गई है.

MP में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद संगठन ने तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश, मंत्रियों ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

सूत्रों के हवाले से खबर है कि चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डॉक्टर्स की मांगों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज से डॉक्टर्स काम पर वापस लौट गए हैं.

MP में डॉक्टर्स की हड़ताल का तोड़!: मरीजों का निजी अस्पतालों में फ्री इलाज करवा रही सरकार, राजधानी में 1500 बेड आरक्षित

डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल के पीछे ब्यूरोक्रेट्स पर ठिकरा फोड़ा है. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर राकेश मालवीय का कहना है कि ब्यूरोक्रेट्स अपनी बातों से नहीं पलटते तो डॉक्टर हड़ताल पर नहीं जाते. आज हमारी सीएम शिवराज से मुलाकात हुई, पहली बार हमने उनसे सीधे बात की है. सीएम हमारी मांगो से सहमत है. उन्होंने कहा कि मैं आपकी सारी जायज मांगों को हल करने की दिशा में काम कर रहा हूं. डॉक्टर हड़ताल पर अड़े. जनरल बॉडी मीटिंग के बाद भी नहीं बनी सहमति. अब प्रदेशभर के पदाधिकारियों की भोपाल में बैठक शुरू.

इसके साथ ही डॉक्टरों ने आज डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. जिसमें वो सामूहिक इस्तीफा दे सकते थे, लेकिन सीएम से मुलाकात के बाद डेढ़ बजे की प्रेस कांफ्रेंस की कैंसिल कर दी गई है. अब डॉक्टर्स शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेस कर सकते है.

MP में डॉक्टरों की हड़ताल से बढ़ी परेशानी: ग्वालियर में इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत, हाईकोर्ट में लगी PIL, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus