यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आज पहली बार देपालपुर क्षेत्र में पहुंचे, जहां किसानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वे सुमठा ग्राम में राष्ट्रीय बास मिशन के अंतर्गत प्रगतिशील किसान के खेत पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर कार्य की धीमी गति से नाराज दिखे और उन्होंने जर्जर स्कूल भवन को तत्काल गिराने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच कलेक्टर का अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। कलेक्टर ने किसान महेंद्र सिंह ठाकुर के खेत पर ट्रैक्टर चला कर गए और उन्होंने किसान द्वारा की जा रही बांस की खेती को देखा। इसके बाद कलेक्टर करोड़ों की लागत से बन रहे सीएम स्कूल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया और मौके से ही आर्टिकेट और इंजीनियर को निर्माण कार्य के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान माडल स्कूल के 2014 में बने भवन को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। एसडीएम को बिल्डिंग की गुणवत्ता की जांच और रिपोर्ट तत्काल पेश के करने के सख्त निर्देश दिए। ताकि रिपोर्ट के आधार पर उसकी जांच कराई जा सके।

पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश को ही क्यों चुना, जानिए क्या है इसकी खास वजह ? 

BJP ने 50 करोड़ और मंत्री बनाने का दिया था ऑफर! इस कांग्रेस विधायक का सनसनीखेज खुलासा

इसके बाद उन्होंने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा ने एसडीएम कार्यालय में किए गए नवाचार की जानकारी दी। कार्यालय के कायाकल्प करने पर उन्होंने वर्मा की सराहना की। कार्यालय परिसर में आने वाले दिनों में एक हजार पौधे लगाने की शुरुआत करते हुए कलेक्टर ने परिसर में पौधारोपण किया। जिसके बाद कलेक्टर ग्राम पंचायत मेंडकवास पहुंचे, जहां उन्होंने पुरानी बिल्डिंग को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए वे उसे तत्काल गिराने के आदेश दिया। उसके जगह यहां स्कूल के बच्चों के लिए खेल मैदान बनाया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की सचिव को हिदायत दी।

रात के अंधेरे में सागौन लड़की की तस्करीः गश्ती दल के हत्थे चढ़ा एक बदमाश, सागौन का चिरान और बाइक जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus