यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन कराए जा रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा आयोजन रविवार देर रात देपालपुर (Depalpur) विधानसभा के हातोद नगर में हुआ, जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने एक बड़ा धार्मिक आयोजन किया। खाटू श्याम के कीर्तन में गुजरात की प्रसिद्ध गायिका गीता बेन रबारी, भजन गायक शशांक तिवारी कुंदनपुर ने खाटू श्याम के एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर भक्त खूब झूमते नजर आए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रस्तुति दी। उनके प्रस्तुति से वहां हर कोई झूम उठा। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मोदी मोदी के नारे भी लग उठे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। गायिका ने भीड़ से कहा कि अगर ऐसे ही आयोजन क्षेत्र में चाहिए तो आयोजक श्रवण चावड़ा को इस बार चुनाव में विधायक बना डालो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महान संत दादा गुरु, भाजपा के राष्ट्रपति महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्य के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर मौजूद रहे। साथ ही विधानसभा के सभी स्थानीय उमीदवार एक मंच पर नजर आए। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने श्याम कीर्तन के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई।

ग्वालियर में महिला आरक्षक से ऑनलाइन ठगी: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मांगी जानकारी, खाते से निकाले 22 हजार, मामला दर्ज

प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है और इस बार देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा गरमाया हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज की वोट बैंक अच्छी खासी है। जिला उपाध्यक्ष राजपूत समाज से हैं, ऐसे में इस बार उन्हें भी स्थानीय उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।

NHM भर्ती पेपर लीक कांड: परीक्षा कराने वाली M.E.L कंपनी के कर्मचारियों ने किया था पर्चा आउट, 50 लाख में हुई थी डील, अब तक 16 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus