यत्नेश सेन, देपालपुर। रामजन्म भूमि अयोध्या पूरी तहर से राममय नजर आ रही है. जहां तक नजरे जाए वहां तक भगवान श्रीराम के जय कारे लगाए जा रहे हैं. अयोध्या कई बड़े-बड़े अनुष्ठान और आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या के भक्तमाल सीताराम आश्रम पर इंदौर जिले के देपालपुर के जूनागढ़ कटकोदा धाम से श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवान दास के सानिध्य में राम महायज्ञ का बड़ा आयोजन चल रहा है. यज्ञाचार्य रमाकांत अग्निहोत्री और ब्राम्हणों द्वारा यह यज्ञ अनुष्ठान कराया जा रहा है. जिसमें हर दिन बड़ी संख्या में रामभक्त पहुंच रहे हैं और आहुति दे रहे हैं.

एमपी के भक्तों की अयोध्या में आहुति

दरसअल, अयोध्या के बड़ा भक्तमाल सीताराम आश्रम पर जूनागढ़ कटकोदा धाम से श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवान दास यह आयोजन अयोध्या नगरी में कर रहे हैं. जिसमें एमपी के कई राम भक्त शामिल हुए हैं. प्रतिदिन श्रीराम महायज्ञ में बैठकर श्रीराम की भक्ति करते हुए आहुति दे रहे हैं.

6 सालों से एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं ये बाबा, राम के वनवास की तरह 14 सालों का लिया संकल्प

संत महात्माओं और भक्तों के लिए हो रहा भंडारा

अयोध्या नगरी में स्थित बड़ा भक्तमाल सीताराम आश्रम पर महामंडलेश्वर भगवान दास के सानिध्य में प्रतिदिन संतों और महात्माओं के लिए भंडारे का भी आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन अयोध्या नगरी के और अयोध्या नगरी में आए देश के कोने-कोने से संत महात्माओं का भोजन भंडारा भी चल रहा है. साथ ही आश्रम पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं.

22 जनवरी को नर्मदा नदी के घाटों पर मनाई जाएगी दिवाली: 51 हजार दीपों से होगा मां नर्मदा का श्रृंगार, मंत्री राकेश ने हर घर से एक दीया लेकर आने की अपील

भक्तमाल पीठासीन कौशल किशोर दास पहुंचे

आश्रम पर चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में अयोध्या नगरी के सबसे ज्यादा उम्र के संत बड़ा भक्तमाल पीठासीन कौशल किशोर दास भी पहुंचे और यज्ञशाला की परिक्रमा की. वह मौजूद श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अयोध्या नगरी में धर्म पताका लहरा रही है. जिसमें मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल हो रहे हैं. बेहद खुशी की बात है.

सागर पहुंचे सीएम डाॅ. मोहन यादव: जनता को करेगें संबोधित, संभागीय मुख्यालय पर लेगें अधिकारियों की बैठक

भजन कीर्तन कर मनाया जा रहा उत्सव

सीताराम आश्रम पर चल रहे यज्ञ अनुष्ठान के बाद पहुंचने वाले यात्री और श्रद्धालु भजन कीर्तन कर राम उत्सव मना रहे हैं. जिसमें राम नाम और कीर्तन की थाप पर श्रद्धालु-भक्त जमकर झूमते थिरकते भी नजर आ रहे हैं.

310 साल पुरानी दुर्लभ वाल्मीकि रामायणः फारसी भाषा में अनुवादित रामायण रामपुर की रजा लाइब्रेरी में संरक्षित

प्रयागराज के कारीगरों ने किया विशालकाय यज्ञशाला का निर्माण

श्रीराम महायज्ञ को लेकर विशालकाय यज्ञशाला का निर्माण कार्य कराया गया. जिसका निर्माण प्रयागराज से आए कारीगरों ने किया है. जिसमें बैठकर यज्ञ में आहुति दिया जा रहा है. यज्ञशाला अपने आप में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए CM मोहन, कहा- अफगानिस्तान तक होगा अखंड भारत, राम मंदिर निर्माण इसका पहला चरण

संतों के सानिध्य में चल रहा अनुष्ठान

अयोध्या नगरी में यह कार्यक्रम प्रतिदिन संतों के सानिध्य में चल रहा है. जिसमें श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवान दास, महंत नारायण दास और कई संत प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-