यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर के बैंक आफ इंडिया (Bank of india) शाखा में गोली (Firing) चलने से हड़कंप मच गया। गोली पैसा जमा करने आए एक युवक के पैर पर लगी है। घायल युवक को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली बैंक के सुरक्षा गार्ड (Security guard) की लापरवाही से चली है। पुलिस (Police) ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बैंक आफ इंडिया में निजी कंपनी का सुरक्षाकर्मी रायफल लोड कर रहा था, इसी दौरान गोली चल गई। गोली बैंक परिसर के कांच चीरते हुए युवक के पैर पर लग गई। गोली लगने से युवक घायल हो गया और वहां पर खून फैल गया। गोली लगते ही घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार जारी है। घायल युवक बैंक आफ इंडिया का कियोस्क संचालक बताया जाता है। गोली लगने के बाद पूरा परिसर खून से लाल हो गया था, जिसे साफ किया गया। गोली चलने की सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची और सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही कि गोली जान बूझकर चलाई गई या धोखे से चली है।

Read more- पुल टूटने का लाइव वीडियोः गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, घर में हुआ प्रसव

Read more-  मकान गिरने का लाइव वीडियोः भारी बारिश से दो मंजिला मकान पलभर में हुआ धराशाई, महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 14 गेट खोले गए, नर्मदा नदी के सभी घाट बंद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus