राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में सांसद के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात और कैश सहित करीब 20 लाख से अधिक चोरी का माल जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, 24-25 मई की रात चोरों ने देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के तिलक नगर देवास स्थित निवास पर धावा बोल दिया था। इस मामले में सांसद के निजी सहायक राहुल व्यास ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घर से सोने-चांदी के जेवरात कैश सहित करीब 20 लाख रुपए का माल चोरों ने पार किया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया था।

बड़ी खबर: सांसद के घर में चोरी, पुलिस के फूले हाथ-पांव, मौके पर पहुंचे आला-अफसर

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने रेकी कर वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 95 हजार और वारदात में इस्तेमाल बाइक सहित 20 लाख का माल जब्त किया है। पुलिस की मानें तो इस मामले में खंडवा निवासी जीतसिंह टांक, खंडवा निवासी दिनेश, शाजापुर निवासी श्यामसिंह पवार और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

महिला पर कुल्हाड़ी से हमला: घटना का VIDEO वायरल, जमीनी विवाद में भीड़े दो पक्ष 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H