राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/देवास। मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार आदिवासी युवकों के साथ अत्याचार करने का मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया था देवास जिले से जहां कुछ दबंगों ने एक दलित की बेरहमी से पिटाई की थी। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आज मंगलवार को देवास में दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीमों को लगा रखा था। इसी क्रम में उन्हें दोपहर में सफलता हाथ लगी और मुख्य आरोपी शुभम बना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने चंदेसरी उज्जैन निवासी रामसिंह की पिटाई कर उसका वीडियो बनाया था।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि चंदेसरी उज्जैन निवासी फरियादी ने 17 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस संबंध में सोमवार रात वीडियो वायरल हुए थे। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लग हुई थी जिसके बाद यह सफलता प्राप्त की। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
MP में दलित युवक से फिर अत्याचारः मारपीट कर पैर पड़वाए, अश्लील हरकत भी की, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला ?
8 फरवरी को चंदेसरा उज्जैन के निवासी दलित रामसिंह को उसका दोस्त शुभम बना अपने दोस्त के जन्मदिन के बहाने ले गये फिर उस युवक को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। पीटने का वीडियो भी उन्हीं युवकों में से किसी ने बनाया। मारपीट के दौरान दलित युवक से पैर छूने के लिये कहा गया, यही नहीं उसे जमीन पर लिटाकर उससे अश्लील हरकत तक कर डाली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक