राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल किया. इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिला चिकित्सालय का है. बताया जा रहा है कि रोजड़ी निवासी 22 वर्षीय शुभम राजपूत गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए है. यह भी बताया गया कि पहले युवक को एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.
बजट से पहले कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, X पर लिखा- जो वादा किया, वो निभाना पड़ेगा
इसके बाद नाराज परिजनों ने शव रखकर एबी रोड पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे. हंगामे की जानकारी मिलते ही एसडीएम बिहारी सिंह, तहसीलदार सपना शर्मा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दीपक यादव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और परिजनों की समझाइश दी. इसके बाद परिजनों ने जाम खोला.
डॉक्टर के अनुसार, युवक में खून की काफी कम थी. जिसके बाद इमरजेंसी में उसका इलाज किया जा रहा था. पांच डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक