राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में पिछले दिनों पिपलरावा थाने पर पदस्थ पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद आज पुलिस प्रशासन द्वारा कंजर डेरे पर चिन्हित मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। मकान तोड़ने का विरोध करते हुए कई कंजर महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर पुलिस को कंजर डेरे में जाने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था। आपको बता दे कि उक्त मामले में 8 कंजरों के मकानो को चिन्हित कर तोड़ने की कार्यवाही चल रही है। वंही महिलाओं ने सड़क जाम कर दी है। 

गोली चलने का LIVE VIDEO: जमीनी विवाद में फायरिंग, राइफल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम कुमारिया बनवीर के पास पुलिस अवैध शराब पकड़ने गई थी। इस दौरान डेरे में रहने वाले लोगों ने पुलिस जवानों पर पथराव और हमला कर दिया था। यह हमला तब हुआ जब अवैध शराब के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, और इसी बीच दूसरे आरोपी ने भागकर डेरे में सूचना कर दी। जिससे डेरे से आए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और इसी बीच पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी भी फरार हो गया।

प्रेमानंद महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा का विवाद खत्म! मोहन के मंत्री ने कराई सुलह, मगर कैसे ?

घायल हुए 2 पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए शाजापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया,और मामले को लेकर पुलिस ने कई लोगों पर अलग-अलग धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया। पुलिस पर हमले में शामिल आरोपियों के घरों को चूने की लाइन से चिह्नित करते हुए उनके मकान तोड़ने की कार्रवाई के लिए घरों में मौजूद महिलाओं से शनिवार तक खाली करने को कहा गया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m