राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोग जान गवा रहे हैं। ताजा मामला देवास जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। फिलहाल, इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मंडी में चोर की हजामत: आधी मूंछ मुंडवाई, फिर उड़ाए सिर के बाल, Video Viral

बताया जा रहा है कि बाइक सवार 20 वर्षीय सुमित और 21 वर्षीय आकाश नेवरी की ओर आ रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से सोनकच्छ शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

चुनाव के बाद लामबंद हुए कर्मचारी: MP में 3 संगठन अलग-अलग मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन, 10 जून को भोपाल में जुटेंगे अतिथि शिक्षक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H