प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह चोर गिरोह देवास और इंदौर सहित आसपास के जिलों में बड़े ही शातिराना अंदाज से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 110 से अधिक बाइक और 4 चार पहिया वाहन बरामद किया है। जिनकी कीमत लगभग दो करोड़ आंकी गई है।
देवास की बागली थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया हैं, जो बाइक चुराने में माहिर था। इनके पास से पुलिस को 110 से भी अधिक बाइक और 4 चारपहिया वाहन बरामद हुए हैं। यह सभी वाहन इन बदमाशों ने जंगल मे छिपा रखे थे। गिरोह के सदस्य देवास, इंदौर सहित आसपास के जिलों में बड़े ही शातिराना ढंग से इन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में इन बाइक और उनके पार्ट्स को सस्ते दामों में बेच देते थे।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश बछानिया निवासी नयाखुट जटाशंकर थाना बागली, लक्ष्मण उर्फ लक्की निवासी पेडमी थाना खुड़ैल(इंदौर) और एक नाबालिग निवासी डेहरी बोरी थाना बागली को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में और भी अपराधों के खुलासा होने की उम्मीद हैं।
एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गिरोह शहरी क्षेत्र से बाइक चोरी करता था और उन्हें डिस्मेंटल कर उनके पार्ट्स बेच देते थे। हमने बाइक के नंबर और चेचिस नंबर जारी किए हैं। जिन लोगों की यह बाइक चोरी हुई थी, वह हमसे संपर्क कर सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक