देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लापता युवक का शव तालाब में तैरता मिलने से हड़कंप मच गया। लोगाें की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस घटना से नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम सारोल की है। बताया जा रहा है कि मोहित चौहान (15) पिता संजय चौहान 6 दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला सका। इसके बाद परिजनों ने डबल चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
VIDEO: दो सांडों की लड़ाई में ‘बाहुबली’ बन रहा था युवक, फिर हुआ ये हाल…
आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव के बाहर बने तालाब में एक शव तैरता हुआ देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने शव की पहचान मोहित के रूप में की।
परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेकर डबल चौकी के सामने पहुंचे और चक्काजमा कर दिया। उनका आरोप है कि किशोर की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। पुलिस की समझाइश के बाद उन्होंने जाम खोला। फिलहाल, पुलिस शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक