राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने शनिवार को आदिवासी युवती के अपरहण मामले में आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलावा कर जमीदोंज कर दिया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा है. यह पूरा मामला जिले के उदयनगर का है.

दरअसल, पिछने दिनों आरोपी साहिल ने आदिवादी युवती का अपहरण कर लिया था. उदयनगर पुलिस की उदासीनता के चलते नाराज लोगों ने और हिंदू संगठनों के आव्हान पर बाजार बंद कर आंदोलन और चक्काजाम किया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए दो दिनों की मोहलत मांगी थी. लेकिन पुलिस इस मामले को सुलझा नहीं पाई.

अजूबा बना ये सोयाबीन का पौधा: दूर-दूर से देखने आते हैं लोग, कृषि वैज्ञानिक भी हो गए हैरान

ऐसे में नाराज लोगों ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी. जिसके बाद प्रशासन ने आज आरोपी के मकान को जमीदोंज कर दिया है. पुलिस बस की छावनी में इस कार्रवाई को अंजमा दिया गया. गौरतलब है कि युवती के परिजनों ने विधायक मुरली भंवरा के निवास पर लगने वाले जनता दरबार में भी न्याय की गुहार लगाई थी.

किशोरी को ढूंढने के एवज में मांगी घूस: टीआई और आरक्षक लाइन अटैच, एक निलंबित, VIDEO हुआ था वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m