प्रदीप ठाकुर, देवास। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज देवास पहुंचे। शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पहुंचकर CM ने दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन कर तीन दिवसीय गौरव दिवस महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने करीब 350 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

MP: 18 जिलों के 46 निकाय में मतदान खत्म, जानें कहां कितने प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट

वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है, जहां मातारानी की असीम कृपा है। आज जो चुनरी यात्रा निकल रही है यह हम देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर स्थित बड़ी माँ तुलजा भवानी और छोटी माँ चामुंडा देवी को चढ़ाएंगे। वहीं गौरव दिवस महोत्सव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम देवास में ऐसा विकास करेंगे कि ये शहर आने वाले 10 सालों में देश के प्रमुख शहरों शामिल होगा। देवास प्रदेश का गौरव बनेगा।

कृषि अधिकारी का रिश्वत लेते VIDEO वायरल: खाद-बीज दुकानदार से ली घूस, कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई करने की कही बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आम जन के लिए फूलों के समान हैं और दुष्टों-अपराधियों, माफिया के लिए वज्र के समान कठोर है। मंच से CM ने प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और जिले के विधायकों के साथ माँ चामुंडा महात्म्य पुस्तिका और देवास विकास गाथा पुस्तिका का विमोचन भी किया।

चुनरी और कलश यात्रा में हुए शामिल

CM शिवराज सिंह चौहान खुली जीप में सवार होकर चुनरी और कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में महिलाएं 11 सौ मीटर लंबी चुनरी लेकर निकली। इस दौरान शहर भक्तिमय रहा। शहर में जगह-जगह हो रही पुष्प वर्षा से गदगद CM जीप से उतर गए और फिर AB रोड़ से लेकर उज्जैन रोड़ तिराहे तक करीब 1 किलोमीटर पैदल भी चले।

PWD का इंजीनियर निकला रिश्वतखोर: लोकायुक्त ने 50 हजार घूस लेते हुए पकड़ा, बिल पास करने के बदले मांगी थी 2 लाख रिश्वत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus