प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिले के सोनकच्छ में बीती रात एक ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग लग गई. जिससे वहां रखे एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर और फर्नीचर जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयानक थी कि उसने आस-पास स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकानों और ढाबे  को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में शोरूम संचालक और ढाबे मालिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

GST चोरी का बड़ा खुलासाः तीन फर्मों में सामने आई 85 लाख की कर चोरी, चालान जमा नहीं करने पर दोगुनी रकम वसूलने की तैयारी में विभाग

आग इंदौर-भोपाल रोड़ स्थित सोनालिका ट्रैक्टर के शोरूम में लगी. आग बुझाने के लिए नगर निगम देवास से भी फायर ब्रिगेड बुलाना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीम भी मौजूद रही. आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं.

बीच सड़क दे दनादन: बाइक और कार की टक्कर के बाद मचा बवाल, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे, तमाशा देखती रही भीड़, देखिए VIDEO

घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे तहसीलदार जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आग किस वजह से लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं.  इसकी जांच की जा रही है. हमने एक अंदाज लगया हैं कि इस आगजनी में करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ हैं. आग को काबू करने में बड़ी मशक्कत करना पड़ी. फिलहाल स्थिति सामान्य हैं. नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.

जिला अस्पताल से बच्चा चोरी का मामलाः महिला ने नवजात की चोरी कर 5 हजार रुपए में बेच दिया था, पुलिस ने 24 घंटे में दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus