राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया, अन्य लोगों की मदद से युवक को अस्पतला लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

घटना खातेगांव वन परिक्षेत्र के सबरेज विक्रमपुर के जंगल की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह आमला निवासी 24 वर्षीय जगदीश माली तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था। जंगल से आते वक्त उस पर अचानक तेंदुए ने अटैक कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। चिल्लाने की वजह से तेंदूआ भाग गया।

तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर जंगली सुअर ने किया हमला, पेट और हाथ में लगे टांके, दहशत में ग्रामीण

इस दौरान आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं तेंदूए के हमले से युवक काफी घबराया हुआ है। उसके कंधे और माथे पर तेंदुए के दांतों के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना की जानकारी वन अमला को भी दे दी गई है।

भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, मां-बेटे समेत नातिन ने मौके पर तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H