देवास। जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का पर्याय बन चुका है। अव्यवस्थाओं के कारण अक्सर लोग अस्पताल में परेशान दिखाई देते हैं। हद तो तब हो गई जब एक प्रसुता को स्टाफ ने 4 घंटे तक परेशान किया। पहले प्रसूता को एक महीने बाद आने को कहा, फिर बाद में बच्चे की धड़कन न मिलने के कारण रोक कर रखा। बाद में प्रसूता को बाथरूम भेजा गया, जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दे दिया। मृत बच्चे की डिलेवरी के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, नवजात की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। वहीं परिजन रिपोर्ट लेकर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए और अव्यवस्थाओं को लेकर परिजनों ने जमकर हंगाम किया। इस दौरान अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरएमओ और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी।

कूनो में आएंगे बब्बर शेर ! CM मोहन से कांग्रेस विधायक ने की मांग, एलीफेंट प्रोजेक्ट के लिए मध्यप्रदेश में बनेंगे गज-मित्र

गौरतबल है कि पिछले दिनों इसी अस्पताल से एक बच्ची चोरी हो गई थी। जिसका आज तक पता नहीं चल सका। अगर प्रसूता की डिलीवरी नहीं हुआ होता तो इंफेक्शन के कारण मां की जान को भी खतरा हो सकता था। फिलहाल, इस मामल में जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H