राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में नवोदय विद्यालय का एक छात्र लापता हो गया है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस की। लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में परिजन और समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर SP संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, चंद्रकेशर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाला विनय 31 जुलाई रात 10 बजे से लापता हो गया। लेकिन उसका सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है। पिछले दिनों परिजनों ने कांटाफोड़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से परिजन एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया था।

बावजूद इसके पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को परिजन राष्ट्रीय बलाई महासभा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन के लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।छात्र के परिजनों ने बताया कि विनय कक्षा दसवीं कक्षा का छात्र है और 6वीं कक्षा से नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है।

उन्होंने बताया कि हमें विद्यालय के स्टाफ ने लापता होने की सूचना फोन पर दी थी। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। हमने रिश्तेदारी और अन्य जगह भी उसे तलाश किया। लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। इधर, ज्ञापन में समाज के लोगों ने पुराने दो अन्य मामलों का भी जिक्र किया और मामले में तुरंत पुलिस से संज्ञान लेने की बात कही।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m