प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) नजदीक है. लेकिन कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस नेताओं में रार और वार का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) ने डॉ. गोविंद सिंह से सवाल पूछा कि “क्या उनको विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था”. उन्होंने गोविंद सिंह (Govind Singh) को समाजवादी नेता बताया है. नेता प्रतिपक्ष ने कमलनाथ के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान दिया था. जिस पर सज्जन वर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीएम फेस और हार गए तो क्या वाले बयान को लेकर सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायक चुनते हैं, विधायक जिसके पक्ष में होते है, उसको मुख्यमंत्री बनाया जाता है. दो तरह की विचारधारा के व्यक्ति है. समानता की बात करते हुए समाजवादी चलते है. समाजवादी पार्टी के नेता है. हम भी दूध के जले हुए है. समाजवादी के नेता बबलू शुक्ला जीते थे. समाजवादी के नेताओं की सोच ऐसी नहीं रहती, लेकिन वह भी भाजपा में शामिल हो गए. वे ऐसे बयान दे देते है. ये कभी कभी भूल जाते है.
मुख्यमंत्री चेहरा कमलनाथ रहेंगे, ये क्लिपिंग ऑन रिकॉर्ड- वर्मा
लेकिन विधायकों ने उनको चुना है क्या ? आप वरिष्ठ थे तो हमने मान लिया कि चलो गोविंद सिंह बन रहे है तो बना दो. सवा साल में जिस तरह सरकार चलाकर काम मप्र की धरती पर किया, वो लोगों के प्रेरणा का काम बन गया. गोविंद सिंह जो कहना है कहे, लेकिन आम जनता की भावना कमलनाथ के साथ है. विद्रोह कुछ नहीं होता. 22 बड़े नेताओं की बैठक हुई है. जिसमें स्पष्ट कहा गया कि हमारे नेता कमलनाथ है. जिसमें गोविंद सिंह भी मौजूद रहे, मैं भी था. मुख्यमंत्री चेहरा कमलनाथ रहेंगे, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. ये क्लिपिंग है ऑन रिकॉर्ड है.
भ्रष्टाचार- पहलवान पर नरेंद्र मोदी का बयान क्यों नहीं आता है ?
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर नरेंद्र मोदी का बयान क्यों नहीं आता है ? क्यों महिला पहलवानों को लेकर कुछ बोला नहीं आता है ? सिहंस्थ को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा कि सिंहस्थ में भू माफियाओं को खुली छूट दी गई. धर्म क्षेत्र को समेट रही ही सरकार. कर्नाटक की जनता ने दिखाया है, नकली धर्मवाद अब नहीं चलेगा. बजरंग बली का नाम लेकर धर्मवाद नहीं चलेगा.
महाकाल लोक में भ्रष्टाचार के आरोप
देवास माता टेकरी को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा कि लाखों करोड़ों लोग आते है. आज वहां रास्ता उखड़ चुका है. मूर्तियां खंडित हो चुकी है. बारिश की दिनों में खड़े रहने की जगह नहीं है. आज आपसे मुखातिब होने का कारण यही है कि नकली धर्मावलंबियों ने धर्म की पराकाष्ठा कर दी है. किसी का एक शब्द नहीं आ रहा है. उज्जैन में महाकाल लोक को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. महाकाल लोक के अलावा चुनाव होने से पहले सरकार के कारनामों को उजागर करने की बात कही. भाजपा को बताया लॉलीपॉप देने वाली सरकार. ये जनता को बरगला रहे है.
हिंदुत्व और सिंधिया पर बोला हमला
हिंदुत्व को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा कि हम इन जैसे पाखंडी नहीं है, रोज पूजा करके निकलते है. घर से रोटी पूजा करने के बाद खाई जाती है. कितना लालच दे दो, कितना प्रदेश को कर्ज के गड्ढे में डुबो दो, पर जनता अब विश्वास नहीं करेगी. कांग्रेस में बहुत से लोगों के लिए रास्ता खुला है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो गए है, उनके रास्ते बंद है. सिंधिया पद के भूखे नहीं होते तो कांग्रेस की सरकार नहीं गिराते. पद नहीं चाहिए होता तो केंद्र मंत्री क्यों बनते ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक