राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मजदूर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस हत्या या आत्महत्या के गुत्थी में उलझी हुई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। जहां चिंटू सांगते गेट के पास एक मजदूर का शव मिलने से इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

अफ्रीकी टूरिस्ट को भा गई ग्वालियर की आदर्श गौशाला, तिलक लगाकर “जय श्री राम” का किया उद्घोष, इंडियन खाने का लिया मजा 

मृतक की शिनाख्त शाकिर (35) पिता खालिक शेख के रूप में हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि मृतक उनके चाचा हैं और घर से अलग रहकर मजदूरी करते थे। फिलहाल, मर्ग कायम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

नाबालिग से दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर भगा ले गया था दोस्त, बनाए शारीरिक संबंध, तीन महीने बाद पुलिस ने किया बरामद 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H