प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खुलेआम सट्टा खेलते हुए कई लोग दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने पुलिस महकमें में हलचल मचा दी है। पुलिस हरकत में आई और शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देते हुए आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही SP ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

OBC आरक्षण: पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

वहीं पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला और जमकर धुनाई भी की। साथ ही इनके अवैध अड्डो को बुलडोजर से ध्वस्त भी कर दिया।

इधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने सख्ती दिखाते हुए औद्योगिक थाना के बिट इंचार्ज एसआई जितेंद्र यादव, एएसआई पूनमचंद सोलंकी, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम और आरक्षक सुरेश को निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी अनिल शर्मा को शोकाज नोटिस जारी किया है।

वहीं सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध गतिविधियां शराब, जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। सूचना मिलने पर आज भी दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके अस्थाई निर्माणों को भी हटाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus