राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। यहां रामनगर इलाके में आवारा कुत्तों ने एक किशोरी पर अचानक हमला कर दिया। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने चिल्लाकर और कुत्तों को भगाकर किसी तरह बचा लिया। घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी दो महिला पार्षद: सियासी बवाल के बाद दोनों के खिलाफ FIR, जानिए क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार देवास के रामनगर क्षेत्र में रहने वाले संजय पटेल की बेटी किंजल पटेल घर से कुछ सामान खरीदने दुकान पर जा रही थी। इस दौरान उस पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिसके चलते उसे चोट आई और वह गिर भी गई। आसपास के लोगों ने जब कुत्तों को बच्ची पर हमला करते देखा तो  जैसे तैसे उसे बचाया और कुत्तों को वहां से भगाया। 

Kolkata Doctor Murder Case: MP में आज काली पट्टी बांधकर काम करेंगे जूनियर डॉक्टर, सुरक्षा की करेंगे मांग

वहीं इस पर बच्ची के पिता संजय पटेल का कहना है कि यहां पर कई समय से आवारा कुत्तों का आतंक है। नगर निगम का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां  पहले भी कई लोगों पर आवारा कुत्ते हमला कर चुके हैं। यदि आज आसपास के लोग नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

भोपाल में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण: एक सप्ताह में 30 नए मरीज आए सामने, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी टेंशन 

गौरतलब है कि देवास में एकाएक मवेशियों और जानवरों की बाढ़ सी आ गई है। शहर के हर चौराहे और रोड पर कभी न दिखने वाले जानवर और मवेशियों का जमावड़ा लगे रहता है। हालांकि इस संबंध में नगर निगम देवास ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m