देवास। मध्य प्रदेश के देवास में बीती रात कुकिंग ऑयल से भरे टैंकर को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर लीकेज हो गया और सड़क पर तेल की धारा बहने लगी। फिर क्या था लोगों में भी तेल लूटने की होड़ मच गई। सड़क पर कोई डब्बा लेकर तो कोई बाल्टी लेकर पहुंच गया। ये हादसा एबी रोड़ पर बिलावली व सिया के बीच हुआ है। 

छापा मारने पहुंची महिला वनकर्मी से माफिया के गुर्गों ने की मारपीटः पैर और कमर में आई चोट, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इधर सूचना के बात मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल की लूट कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा और मार्ग को डायवर्ट किया। दरअसल बीती रात एबी रोड बिलावली व सिया के बीच एक खाद्य तेल के टैंकर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण से उसमें लीकेज हो गया टैंकर में लीकेज के बाद तेल जमीन पर गिरने लगा।

बदमाशों ने चलाई गोली: दुधमुंही बच्ची व चाचा घायल, सामने आई ये वजह 

 जहां आते जाते लोगों ने कैन व कुप्पियों में तेल भरना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया और आवागमन का रास्ता डायवर्ट कर दिया। इसके बाद एक साइड से आने वाले वाहन दूसरे रोड पर ट्रांसफर कर दिए गए। बीएनपी थाना पुलिस ने मौके पर बल के साथ पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलवाया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से रोड से हटवाया। देर रात बीएनपी पुलिस मौके पर तैनात रही और लोगों का आवागमन जारी करवाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H