राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश में गोवंश तस्करी पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देवास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Sidhi Rape Case: आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, इधर SIT ने शुरू की जांच

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई को दरवाजा थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, थाना प्रभारी अमित सोलंकी रात्रि गश्त पर निकले थे। इस दौरान पुलिस को आगरा-मुंबई बाईपास रोड पर दो ट्रक मिले, जिसमें गोवंश भरे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवरों को धर दबाेचा। वहीं मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपियों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H