राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल में नवजात की मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय का है।

नवजात लगातार रो रहा था

दरअसल, 24 मई को पति देवेंद्र और पत्नी कल्पना नवजात बच्चे का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। पत्नी ने हाल ही में नवजात को जन्म दिया था, जिसकी नॉर्मल डिलीवरी बरोठा के सिविल अस्पताल में हुई थी। बताया जा रहा है कि जन्म के बाद से बच्चा लगातार रो रहा था। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल के बच्चों के आईसीयू में भर्ती किया गया था।

बच्चे की पहले ही हो चुकी थी मौत

रविवार को इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी, क्योंकि उनको बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था। हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। इधर, इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, इस मामले में परिजनों ने इलाज में लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H