भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में हुए गोलीकांड को लेकर डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने स्थानीय अधिकारियों से नाराज हैं। डीजीपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए ग्वालियर-चंबल रेंज के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीजीपी ने सभी आरोपियों और उनके सगे संबंधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं।

MP BREAKING: मप्र के मुरैना में फायरिंग से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, रंजीत और राधे तोमर पक्ष के बीच हुआ खूनी संघर्ष, कुछ दिन पहले ही गांव आए थे हमलावर

दरअसल, मुरैना के लेपा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां बरसाई। जिससे इस घटना में एक ही परिवार के 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। हमलावर कुछ दिन पहले ही गांव आए थे।

MP: अटकलों पर लगा विराम, दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना

इधर, इस घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों ने अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने और मकान को तोड़ने की मांग की है। इधर, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

शादी समारोह में चोरी, VIDEO: फोटो खिंचवाने में बिजी थी दुल्हन की मां, चोर ने गहनों से भरा बैग किया पार

घटना को लेकर सियासत भी शुरू

वहीं इस घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। इससे यह साबित होता है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। सीएम शिवराज सिंह चौहान को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

MP CRIME: 6 साल के मासूम से अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus