राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना कल रिटायर हो रहे हैं। उन फेयरवेल में सलामी परेड का आयोजन किया जाना है, जिसकी कमांडर की जिम्मेदारी उनकी बेटी और DCP सोनाक्षी सक्सेना को संभालनी है। इस बीच स्पेशल डीजी शैलेश सिंह का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार यह प्रथा खत्म की जा चुकी है। सीएम, मंत्री समेत किसी भी अधिकारी को सलामी परेड नहीं दी जाएगी। इस पत्र के सामने आने के बाद सलामी परेड को लेकर अब संशय है।

मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारियों की सलामी परेड समाप्त 

स्पेशल डीजी शैलेष सिंह ने विदाई समारोह में सलामी परेड नहीं होने को लेकर पत्र लिखा है। PHQ के साथ सभी जोन-रेंज आईजी को पत्र लिखकर 2007 में सलामी परेड समाप्त होने के आदेश का हवाला दिया है। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारियों की सलामी परेड समाप्त की गई है। केवल राज्यपाल को ही सलामी परेड लागू है। 

 कोलोनिज्म रूल्स को दर्शाती है प्रथा  

पत्र में यह भी कहा गया है कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए इस तरह शासन के नियमों का उल्लंघन गलत है। यह प्रथा अंग्रेजों की याद दिलाते हुए कोलोनिज्म रूल्स को दर्शाता है। अगर, रिटायमेंट-विदाई के दौरान सलामी परेड दी जाती है तो शासन के नियमों का उल्लंघन होगा और अधीनस्थ कर्मचारियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा।

परेड हुआ तो कमांडर बनेंगी DCP बेटी

बता दें कि सुधीर कुमार सक्सेना करीब 32 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर हो रहे हैं। अगर विदाई समारोह में परेड होगी तो कमांडर की जिम्मेदारी उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना संभालेंगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m