रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के नालछा विकासखंड के बगड़ी, सगड़ी और भीलखेड़ी तीन गांव के पशुपालकों के 16 दुधारू पशुओं की जहरीला चारा खा लिया, जिसमे से 11 मवेशियों की मौत हो गई है। जबकि 5 पशुओं का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि जहरीली चरी खाने के बाद देखते ही देखते मवेशी खेत में तड़पने लगे और दम तोड़ने लगे। मौके पर पशु चिकित्सा विभाग का अमला पहुंचा और तुरंत मवेशियों का उपचार शुरू किया। इधर इतनी बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं की मौत के बाद से हड़कंप का मच गया है।
रिटायर्ड फौजी की साइलेंट अटैक से मौत: Video; देशभक्ति गीत पर कर रहे थे परफॉर्म, एक्टिंग समझकर तालियां बजाते रहे लोग
पशु चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र वास्केल ने बताया कि मुंडला फाटे से सूचना मिली थी कि जहरीली चरी खाने से मवेशी बीमार हुए हैं। मौके पर डॉ पंकज जैन डॉ दिलीप गावर एवं डॉ युवराज परमार पहुंचे और तुरंत मवेशियों का उपचार शुरू किया। डॉक्टर राजेंद्र वास्केल ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो पशु खेत में बुरी तरीके से तड़प रहे थे।
बीच सड़क ग्रामीण की परिवार सहित पिटाईः बच्चे रोते बिलखते रहे, बीच बचाव करने वालों से भी की मारपीट, Video
16 पशुओं ने खाया जहरीला चारा, 7 ने मौके पर तोड़ा दम
डॉक्टर वास्केल ने बताया कि 16 पशुओं ने जहरीली चरी खाई थी, जिसमें से मौके पर ही 7 पशुओं ने दम तोड़ दिया था। जबकि 4 मवेशियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर हमने तड़पते हुए पशुओं का उपचार शुरू कर दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक