रेणु अग्रवाल, धार/शहडोल। धार जिले के धामनोद में 1 माह पहले माइक्रो फाइनेंस बैंक में हुई लूट के 2 आरोपियों को साइबर क्राइम और धामनोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट का मशरुका भी जब्त किया है।

दरअसल, 1 माह पहले आरोपियों ने माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट की घटना का अंजाम दिया था। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। आरोपियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर चाकू की नोंक पर बैंक कर्मियों को धमकाकर डराकर 1 लाख 30 हजार रुपए और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा प्रबंधक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

वहीं मामले में धामनोद पुलिस और साइबर क्राइम मुखबिर की सूचना पर कमल वास्केल और अजय ओसारी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने अपने साथी मिथुन गामड़ के साथ वारदात करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि अच्छा पैसा कमाने के लिए मिथुन ने ही बैंक लूटने का प्लान बताया था और रेकी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर रिमांड में लिया है।

ठेकेदार पर गांव-गांव में शराब बिकवाने का आरोप

अजायरविंद नामदेव, शहडोल। जिले में गली-गली अवैध रूप से बिक रही शराब का युवाओं ने विरोध किया है। ठेकेदार पर शराब बिकवाने का आरोप लगाकर युवाओं ने शराब दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही युवाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने जल्द अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus