रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 32वां दिन था। ASI की 23 सदस्यीय टीम 32 मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 4.30 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज भोजशाला परिसर के अंदर और दरगाह परिसर के अंदर केमिकल से शिलालेखों को साफ किया गया और उनकी कार्बन डेटिंग की गई। सूत्रों के अनुसार, ASI टीम हाईकोर्ट से 8 सप्ताह के लिए सर्वे अवधि बढ़ाने की मांग कर सकता है।

हिंदू पक्षकार आशीष गोयल ने बताया कि भोजशाला में कार्य लगातार जारी है। शिलालेखों को केमिकल से साफ किया जा रहा है। फर्श और शिलालेखों पर ऊपर श्लोक लिखे हुए हैं, पेपर से उसके प्रिंट लिए जा रहे हैं। वह कब का लिखा है, कैसे लिखा है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी का भी काम जारी है। गर्भगृह के पास में मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि 29 अप्रैल तक सर्वे खत्म होगा। एएसआई टीम सर्वे की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 32वां दिन, गर्भगृह की दीवारों और दरगाह के शिलालेखों की कार्बन डेटिंग शुरू

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि शिलालेखों की क्लीनिंग वाशिंग की गई। कल 6बाई 6का सर्कल डाला था, उसमें भी खुदाई का काम जारी रहा। दरगाह परिसर में उर्दू, अरबी, फारसी और संस्कृत में श्लोक लिखे गए हैं, उनकी सफाई भी की गई। अधिकारियों के समक्ष जो पेढ़ी के बारे में अफवाहें उड़ाई जा रही है और जो इललीगल बातें की जा रही है। बाहर के तरफ तीन पेड़ी मिली और आज उस पर एक विराम लग गया। शुरू से हमारा कहना था कि उसे सीमेंट से बनाई गई है। क्योंकि उस जमाने में कोई सीमेंट का यूज होता नहीं था। आज वो पेढ़ियों, सीढियों को डिस्मेंटल कर दिया गया और निकाल दिया गया है। साथ ही उसकी क्लीनिंग की गई।

31st day of Bhojshala survey: अधिकारियों ने की शिलालेखों की कार्बन डेटिंग, जानिए आज क्या-क्या हुआ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H