रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के बढ़ते हुए क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में धार पुलिस को बड़ी सफतला मिली है. पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 11 बाइक जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
इस कार्रवाई को धामनोद थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, थाना प्रभारी ने एक टीम बनाई थी, जो कि सिविल ड्रेस में कस्बे को भ्रमण कर रही थी और वारदात स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. चोर रेकी कर बाइक चोरी को अंजाम देते थे. पुलिस ने संदेही प्रियांशु पर निगरानी रखी और उसे दुधीरपट में चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा.
MP CRIME: बदमाशों ने मकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों में मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने अन्य साथियों दीपक भाबर, हनी चौहान, आकाश चौहान, अतुल के साथ रेकी कर, धामनोद और अन्य जिलों से बाइक चोरी की थी. जिसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा और चोरी की 11 बाइक बरामद की. पुलिस ने अुनसार, जब्त बाइक की कीतम करीब 9 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक